जब नाथन लायन की गेंद पर घायल हुए रोहित शर्मा ने जड़ा था जोरदार छक्का, देखें Video
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया लगातार प्रैक्टिस में जुटी है। सीरीज में भारत के बल्लेबाजों और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों में तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा। इससे पहले रोहित शर्मा और नाथन लायन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। रोहित शर्मा और नाथन लायन का यह वीडियो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का ही है। आस्ट्रेलियाई लायन लायन की एक गेंद टर्न लेकर सीधी रोहित शर्मा के मुंह पर लगती है। रोहित ने हेलमैट पहन रखा था, जिससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। रोहित ने इसके बाद लायन की अगली ही गेंद पर जोरदार सिक्स मारकर जवाब दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज शुरू होने से पहले ये वीडियो खूब देखा जा रहा है।