भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर उनके फैंस दुनियाभर से उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। कोहली के क्रिकेट करियर का वो ऐतिहासिक पल भी याद किया जा रहा है जिसने उन्हें क्रिकेट की दुनिया में अमर कर दिया। साल 2013 में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए विराट ने सिर्फ 52 गेंदों में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था। इस वनडे मुकाबले में भारत को 360 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, जिसे हासिल करने के लिए टीम इंडिया ने आक्रामक शुरुआत की। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 176 रन जोड़े, और उसके बाद क्रीज़ पर आए विराट कोहली ने केवल 52 गेंदों पर शतक ठोककर इस मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया। उनकी इस पारी में 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे, और हर शॉट ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कोहली ने इस शतक के साथ वीरेंद्र सहवाग के 60 गेंदों में बने शतक के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। उनका ये ऐतिहासिक शतक आज भी सबसे तेज भारतीय शतक के रूप में दर्ज है और जयपुर का वो मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अनमोल यादगार लम्हा बन गया है।