Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में हुए नक्सली हमले को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि क्या सरकार अति आत्मविश्वास में है? बस्तर की भौगोलिक स्थितियां पूरी तरह से विपरीत हैं। इन परिस्थितियों में सरकार के अति आत्मविश्वास ने हमारे जवानों की जान जोखिम में डाल दी है। आज हमारे 8 जवान शहीद हुए हैं जिसके लिए सरकार की गंभीर लापरवाही जिम्मेदार है। अगर सुरक्षा में चूक नहीं हुई होती तो हमारे 8 जवान शहीद नहीं होते।
सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है रमन सिंह
वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ जब-जब बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं वे इस तरह की कायराना हरकत करते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ जो कदम उठा रही है उसे और तेज करेगी। सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है, इनके खिलाफ कठोरता से कार्रवाई जारी रहेगी।