CG News: दंतेवाड़ा कलेक्टर कुणाल दुदावत कहते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नक्सल प्रभावित परिवारों के लिए विशेष अभियान चलाया गया और सभी परिवारों का सर्वेक्षण किया गया। उन्हें भूमि आवंटित करते हुए, प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी में घरों के निर्माण के लिए आज भूमिपूजन किया गया।
यह दूसरों के लिए एक मॉडल के रूप में काम करेगा। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन तेज गति से किया जा रहा है। मुझे विश्वास है कि हम आने वाले 3-4 महीनों में इस कॉलोनी का निर्माण पूरा कर पाएंगे।