Bear Entered Dhamtari: धमतरी। कुछ दिनों पहले रुद्री में भालू घुसने के बाद गुरुवार की सुबह धमतरी शहर के अंदर घुस गया। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वार्ड वासी ने बताया कि लगभग 6:15 बजे नाहर गली की तरफ से भालू घुसा। पहला जाम पेड़ में चढ़ने के बाद जाम खाया और उसके बाद आगे झुरमुट की ओर बढ़ गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी और वह पहुंच गए हैं। लोग अभी घरों के अंदर घुसे हुए हैं।