Forest department: धार जिले के कूक्षी तहसील के अंतर्गत ग्राम निसरपुर के करोंदिया क्षेत्र के खेतों में कई दिनों से तेंदुए की आहट से किसान डर के साए में जीने को मजबूर थे। वन विभाग की टीम द्वारा खेतो में पिंजरा लगाया गया था जिसमे तीन दिनों के बाद आखिरकार तेंदुआ आज पिंजरे में कैद हो ही गया। तेंदुए को पकड़े जाने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण तेंदुए को देखने पहुचे। जिसके बाद वन विभाग की टीम ओर पुलिस प्रसासन के द्वारा भीड़ को हटाकर तेंदुए को सुरक्षित गाड़ी में रखा। इसे वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देश पर इंदौर या भोपाल के जंगलों में छोड़ा जाएगा।