10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धौलपुर

तीन साल पहले की बेटी की ऑनर किलिंग, अब ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने हत्या के तीन साल पुराने मामले का राजफाश किया है। यह हत्या ऑनर किलिंग थी। इस संबंध में पुलिस ने मृतका के पिता को गिरफ्तार किया है।

Google source verification

धौलपुर। पुलिस ने हत्या के तीन साल पुराने मामले का राजफाश किया है। यह हत्या ऑनर किलिंग थी। इस संबंध में पुलिस ने मृतका के पिता को गिरफ्तार किया है। आरोपित पिता ने स्वीकार किया है कि पुत्री के आचरण से नाराज होकर उसने चुन्नी से गला दबा कर उसकी हत्या की थी।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मनियां सीओ दीपक खंडेलवाल को मनियां थाने में मर्ग संख्या 26/19 धारा 174 सीआरपीसी पैंडिंग दिखाई दी। इस मर्ग का अध्ययन किया गया तो पाया कि 2 अक्टूबर 2019 को गांव बगचौली खार के हार में एक करीब 18 वर्षीय युवती का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसकी मृत्यु गला दबाकर की गई थी। मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

सीओ को मुखबिरों से जानकारी मिली कि कौलारी थानान्तर्गत गांव खडग़पुरा निवासी विरोगी जाटव की पुत्री उपासना उर्फ ममता करीब तीन साल से गायब है। जिसकी कहीं पर गुमशुदगी भी दर्ज नहीं है। इस पर सीओ ने थानाधिकारी मनियां को इस सम्बन्ध में हत्या का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश प्रदान किए।

इसके बाद विरोगी जाटव की तलाश आरम्भ की गई। इसी बीच विरोगी जाटव को शक हुआ कि तीन वर्ष पुराने प्रकरण में पुलिस खोजबीन कर रही है। ऐसे में वह घर से फरार हो गया। पुलिस ने उसे उत्तरप्रदेश में नदी किनारे से दस्तयाब कर लिया। उसे थाना मनियां पर लाया गया। यह पूछताछ में उसने पुत्री के आचरण को लेकर चुन्नी से गला दबा हत्या की बात स्वीकार कर ली।