‘लोकतंत्र की रक्षा के लिए करेंगे सब कुछ’, हिमाचल में विधायकों की खरीद-फरोख्त पर बोले कांग्रेस नेता विक्रमादित्य
हिमाचल के नतीजे देख कांग्रेस हाईकमान एक्टिव हो गया है, जिसके बाद विधायकों को चंडीगढ़ या राजस्थान शिफ्ट करने की तैयारी को लेकर खबरे आ रही हैं। इसको लेकर जब कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए सब कुछ करेंगे क्योंकि भाजपा कुछ भी कर सकती है। इसके साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कोई भी न बिकेगा, कोई भी न हटेगा हमारी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ 5 साल चलेगी।