‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ पर सेंसर ने चलाई 48 कट्स की कैंची,गुस्साए नवाज बोले-‘उसके बाद फिल्म में बचेगा क्या?’
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' को रिलीज करने के लिए और सर्टिफिकेट देने के लिए सेंसर बोर्ड ने 48 कट लगाने के आदेश दिए है। नवाज का कहना है, 48 कट के बाद हमारी पिक्चर ही खत्म हो जाएगी, समझ नहीं आ रहा कि फिल्म बचेगी क्या?