27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनोरंजन

news vidieo… राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने किए महाकाल दर्शन

डोभाल संभवत: रविवार सुबह होने वाली भस्म आरती में भी शामिल हो सकते हैं

Google source verification

उज्जैन. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल शनिवार को उज्जैन आए। उन्होंने बाबा महाकाल का दर्शन-पूजन किए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ उन्हें मंदिर लाया गया। बता दें कि उन्हें जेड-प्लस सुरक्षा दी गई है। इससे पहले वे सर्किट हाउस रुके, वहां कुछ देर ठहरने के बाद वे सीधे मंदिर पहुंचे और दर्शन किए।
डोभाल शनिवार शाम उज्जैन आए। आरती का समय होने के कारण गर्भगृह की चौखट से ही दर्शन किए। नंदी हॉल में बैठकर शिव आराधना की। मुख्य पुजारी घनश्याम गुरु, आशीष पुजारी व दिनेश त्रिवेदी ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजन पाठ करवाया। डोभाल संभवत: रविवार सुबह होने वाली भस्म आरती में भी शामिल हो सकते हैं। डोभाल की सुरक्षा को देखते हुए मीडिया को भी उनके कवरेज से दूर रखा गया। इसके पहले डोभाल के इंदौर रोड से आए तब उनकी गाड़ी के साथ कई कारों का काफिल भी आया, जिससे कुछ समय के लिए इंदौर रोड पर ट्रैफिक रोक दिया गया।
वीवीएस लक्ष्मण ने किए दर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने खिलाड़ी रहे वीवीएस लक्ष्मण शनिवार को सुबह उज्जैन आए। उन्होंने श्री महाकाल मंदिर पहुंचकर गर्भगृह से दर्शन पूजन किया। पूजन विजय गुरु ने कराया। लक्ष्मण के साथ उनकी पत्नी भी आई थीं। इसके बाद उन्होंने कुछ देर मंदिर में बिताया और इंदौर के लिए रवाना हो गए।