Video: देवर की बाहों में लिपटी दिखीं टीवी की गोपी बहू, लोग बोले- ‘थोड़ी तो शर्म करो’
‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhana Saathiya)फेम देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। साथ निभाना साथिया से गोपी बहू बनकर घर-घर में मशहूर हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी (devoleena Bhattacharjee) अपने फैंस को हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। अब सोशल मीडिया पर देवोलीना का एक पूराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जिगर जी यानी की विशाल सिंह(Vishal Singh) की बाहों में नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'थोड़ा तो शर्म कर लो' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘अगर अहम जी ने देख लिया तो क्या होगा’