इटावा. शारदीय नवरात्रि में जिलाधिकारी इटावा सेल्वा कुमारी जे ने अपने परिवार के साथ कस्बा लखना स्थित मां कालिका देवी मंदिर पर देर शाम पहुंचकर वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर मत्था टेका और सुख-शांति की दुआ की। इसके बाद प्राचीन किंवदंती के चलते ढोलक की थाप पर बधाई डालकर फेरे भी लिए।