जोन-4 के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने सभापति के माध्यम से आयुक्त से पूछा कि हर वार्ड में 30 सफाई कर्मचारी और 2 सुपरवाइजर देने की बात टेंडर में है। निगम के किसी भी पार्षद के वार्ड में 26 से अधिक कर्मचारी नहीं पहुंचते हैं। इसके बाद पूरे 32 का भुगतान किस तरह से किया जा रहा है। इसका समर्थन करते हुए भाजपा के पार्षद पियूष मिश्रा ने कहा कि सभी पार्षद हाथ खड़ा करके बताएं कि यह समस्या हर वार्ड में है या नहीं। इस पर सारे पार्षदों ने हाथ खड़े कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई पार्षद बता दे कि उसके वार्ड में पूरे 32 सफाई कर्मी आ रहे थे, तो इस्तीफा देने तैयार हैं। इसके बाद पार्षद ने कहा कि सफाई का काम श्रम विभाग से तय दर पर नगर निगम, भिलाई सीधे करवाए।
संसाधन कहां है निगम के पास
सफाई के प्रभारी अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि निगम के पास संसाधन कहां है। बिना संसाधन के एकाएक सफाई का काम अगले दिन से कैसे किया जा सकता है। ठेका एजेंसी अपना वाहन लगाकर काम कर रही है। बारिश का वक्त है, एकाएक काम बंद हो जाएगा, तो दिक्कत खड़ी हो जाएगी। इस वजह से ठेका एजेंसी से ही काम करवाना सही है। आयुक्त के निर्देश पर नया प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। वह तैयार होने के बाद सदन में रखा जाएगा। इसके पहले जैसे काम चल रहा है, उसे चलने दिया जाए। इसका समर्थन एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू ने किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष शहर की सफाई के पक्ष में नहीं है।
समिति गठित करने का दिया प्रस्ताव
महापौर नीरज पाल ने सफाई कार्य को लेकर सत्ता और विपक्ष दोनों की ओर से 5-5 सदस्यों की एक कमेटी गठित करने का प्रस्ताव रखा। इसे विपक्ष ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि सदन से कोई कमेटी बड़ी नहीं है। जोन-4 के अध्यक्ष ने कहा कि 32 के स्थान पर 26 कर्मचारी की मौजूदगी और पूरा भुगतान किया गया है। इसकी रिकवरी उन अधिकारियों से करवाया जाए, जिनके हस्ताक्षर से सफाई एजेंसी को भुगतान हो रहा था। आयुक्त ने इस पर कहा कि जांच की जाएगी, ठेका एजेंसी का भुगतान रोका जाएगा।
अधिकारियों के बंगलों से वापस बुलाओ सफाई कर्मियों को
एमआईसी सदस्य लालचंद वर्मा ने कहा कि जिला के जिन अधिकारियों व कर्मियों के घर में सफाई कर्मचारी जा रहे हैं, उनको वापस बुलाया जाए। निगम के वार्डों में सफाई कर्मचारी कम पड़ रहा है और बंगलों में निगम से भेजा जा रहा है।
जोन वाइस हो सफाई का टेंडर
एमआईसी सदस्य सीजू एंथोनी ने कहा कि सफाई का टेंडर जोन के मुताबिक बनाया जाए। भुगतान भी जोन आयुक्त के माध्यम से किया जाए। इससे सफाई व्यवस्था में सुधार हो सकती है। इस पर जोन-4 के अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में जो सबूत है, उसके आधार पर कार्रवाई की जाए। सभापति ने कहा कि कार्रवाई करने के लिए कह दिया गया है। आयुक्त ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पार्किंग मुक्त जोन होगा ट्रेजर मॉल चौक
सदन में नेता प्रतिपक्ष भोजराज उर्फ भोजू ने प्रस्ताव रखा कि जुनवानी का ट्रेजर मॉल चौक को पार्किंग मुक्त जोन बनाया जाए। यहां शाम के वक्त वाहनों का जमावड़ा लग जाता है। इससे इसको मुक्त किया जाए। इस तरह से यह शहर का पहला पार्किंग मुक्त जोन होगा।
पार्षदों को किया जा रहा अपमानित
जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि जोन-5 में जोन समिति की बैठक 10 जून 2024 को हुई। इसमें कलेक्टर, आयुक्त, बीएसपी को एक पत्र भेजने का फैसला लिया गया। 18 दिन बीत गए, अब तक उक्त पत्र टाइप नहीं किया गया है। निगम के अधिकारी अगर जोन समिति के फैसले पर काम नहीं करते हैं, तो जोन समिति को एक्ट से हटा दिया जाए। जोन के सुपरवाइजर को पार्षद फोन करते हैं, तो वह नशा में उल्टा जवाब देता है। इसकी लिखित शिकायत आयुक्त से की गई है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आयुक्त ने कहा कि अभी कार्रवाई की जाएगी। जोन अध्यक्ष ने बताया कि टाउनशिप के लिए 51 ठेका श्रमिक का ठेका होता है। हर दिन 35 लेबर ही आते हैं। ठेकेदार को भुगतान पूरा किया जाता है। सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं, उनके नाम के सामने ओपी लिखा होता है, यह क्या है।
– पानी टंकी निर्माण पर भाजपा पार्षदों ने पूछा पहले की टंकी नहीं भर पा रहे, नए टंकी में कहां से लाओगे पानी,
– लॉयंस क्लब को नेहरू नगर चौक सौंंदर्यीकरण के लिए सौंपने का फैसला,
– ड्रोन से सर्वे करवाने के लिए छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई से चर्चा करने विपक्ष ने कहा।
– पार्षद हरिओम तिवारी ने सरकारी जमीन पर हुए कब्जा को हटाने मांग की।
– एजेंडा में 18 प्रस्ताव लाए गए, तीन पर लगी मुहर,
– 15 जुलाई को सामान्य सभा की बैठक सफाई और पानी समेत अन्य विषय पर होगी।