फर्रुखाबाद. युवा महोत्सव में गुरुवार को यूपी व देश के कई राज्यों से दर्जनों सुंदरियों ने भाग लिया। रैंप पर सभी ने कैट वॉक कर जलवे बिखेरे। लेकिन मिस यूपी का खिताब दिए जाने के दौरान प्रतिभागियो ने ऐसा हंगामा करना शुरू कर दिया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। हंगामा होता देख अयोजक मौके से खिसक गये। मिस यूपी की प्रतियोगिता में लखनऊ की हर्षिता दुबे व जनपद मऊ की आकांक्षा तिवारी ने भी इसमें प्रतिभाग किया था। निर्णायक मंडल ने मिस यूपी का ख़िताब आकांक्षा तिवारी को दे दिया। इस बात पर प्रतिभागी हर्षिता दुबे ने कड़ी आपत्ति जताई।
ये भी पढ़ें – सपा-बसपा गठबंधन के बाद उमा भारती ने मायावती के लिए कहा, कहा- रखें मेरा नंबर, मैं आऊंगी उन्हें बचाने
कार्यक्रम से बत्ती गुल कर दी गयी-
हर्षिता ने आरोप लगाया की उसके साथ धोखा हुआ है। मिस यूपी के खिताब की असली हकदार वह ही हैं। आकांक्षा तिवारी को खिताब मिली भगत के चलते दिया गया है। हर्षिता ने यह भी कहा की यंहा हुनर के हिसाब से खिताब नहीं दिए जाते। उसने हंगामा करते हुए चेतावनी दी कि यदि उसको यूपी का खिताब नहीं दिया गया तो वह यहां से नहीं जाएगी। यह देखकर आयोजक मौके से खिसक गये। कार्यक्रम से बत्ती गुल कर दी गयी।
ये भी पढ़ें- केक लूट पर मायावती का तगड़ा हमला, भतीजे आकाश के लिए कहा – अब तो उनके जूते-चप्पलों की कीमतों को भी…
पुलिस को आना पड़ा मंच पर-
हंगामे को देखते हुए कार्यक्रम में मौजूद पुलिस मंच पर आ गयी। जिसके बाद पुलिस ने युवा महोत्सव के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा, संजीव मिश्रा बॉबी व आकाश मिश्रा आदि को दोबारा कार्यक्रम में बुलाया। हंगामा कर हर्षिता दुबे ने विजयी प्रतिभागी को चुनौती देते हुए कहा की वह दोबारा से पुन: प्रतियोगिता मेें भाग लेने के लिए तैयार है। इस बात से आयोजकों के हाथ पैर फूल गये। कार्यक्रम में जितनी भी प्रतिभागी आई थीं, उन्होंने जजों के फैसले को गलत बताया है।बहुत से प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में दोबारा भाग लेने से मना कर दिया है।
क्या अश्लील कपड़े पहनने वाले को ही ताज दिया जाएगा-
आयोजकों ने मिस यूपी चुनी गयीं आकाक्षा तिवारी को पुन: बुलाया और उसका ताज लेकर हंगामा कर रही हर्षिता के सिर पर रख फोटो ग्राफी करा दी, लेकिन प्रमाण पत्र नहीं दिया। उसे मेल पर भेजने की बात कही, लेकिन वह अपने हाथों में प्रमाण पत्र लेने की बात पर अड़ गई। हंगामा देखकर आयोजक मिस यूपी की विजयी प्रतिभागी आकांक्षा को अपने कार्यालय में बुला ले गये। हर्षिता ने आरोप लगाया की क्या अश्लील कपड़े पहनने वाले को ही ताज दिया जाएगा।