Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में जहानाबाद विधानसभा के सराय होली गांव में बूथ संख्या 139 के बाहर सपा और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों गुटों को तितर बितर किया। हंगामा से काफ़ी देर तक अफरातफरी मची रही मौके पर स्थानीय प्रशासन मौजूद हैं।मतदान प्रक्रिया फिर प्रारंभ हो गई।
बताया जा रहा है कि मौजूदा ग्राम प्रधान सपा समर्थक है। आरोप है कि गांव के लोगों पर दबाव बनाकर सपा के पक्ष में वोट डालने की बात कह रहे थे। बूथ के बाहर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया जिसके बाद बवाल भड़क गया।
मौके पर भाजपा समर्थकों के साथ साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची।
थाना प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि कुछ लोगो को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही हैं। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है मतदान की प्रक्रिया जारी है।