Lok sabha Elections 2024 : देश भर में लोकसभा चुनाव का रंग देखने को मिल रहा है, फतेहपुर में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने ईद के मौके पर सुबह की नमाज के वक्त ईदगाह पहुंच मुस्लिम समाज को संदेश देने की कोशिश की है । सपा प्रदेश अध्यक्ष ने ईदगाह पहुंच अपने मुफीद वोटबैंक को और पुख्ता करने की पुरजोर कोशिश करते दिखे, ईद को भाईचारे का संदेश देने वाला पर्व बताते हुए, बीजेपी को कोसना नहीं भूले, उन्होंने ने बताया कि हमारे जितने भी प्रत्याशी घोषित हुए है सभी लोकतंत्र पर भरोसा करने वाले और मोदी को सत्ता से बेदखल करने के लिए दम भरा है । वहीं उन्होंने ने बताया कि बीजेपी के दस साल के कुशासन के खिलाफ देश की जनता चुनाव लड़ रही है। वहीं सपा प्रदेश अध्यक्ष ने फतेहपुर से अपनी दावेदारी का बातों ही बातों में इशारा भी कर दिया है।