CG News: गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में हाल ही में एक बाघ को वन विभाग ने ट्रैप कमरे में कैद किया है। 2018 के बाद यह पहली बार है कि जब किसी नर बाघ (टाइगर) को उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में पाया गया है। इससे पहले 2019 में एक बाघिन (टाइग्रेस) को देखा गया था। गौरतलब है कि गरियाबंद जिले से धमतरी जिले के जंगल तक फैला हुआ यह रिजर्व सन् 2008-09 से पूरी तरह से बाघों के लिए संरक्षित है।