CG News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक स्थित अकलवारा हाई स्कूल में छात्रों और पालकों के विरोध के बाद स्कूल के प्रिंसिपल जे.पी. वर्मा को पद से हटा दिया गया है। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल का व्यवहार लगातार अभद्र था और परीक्षा परिणामों में भी गड़बड़ी की गई थी। इन आरोपों से नाराज छात्रों और पालकों ने स्कूल के मुख्य गेट में ताला जड़ कर प्रदर्शन किया।