1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरियाबंद

सर्वर की समस्या से राशनकार्डधारी परेशान

गरियाबंद मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पोटिया के 50 से अधिक ग्रामीण विगत दिनों कलेक्टर दफ्तर पहुंचे थे। उन्होंने सर्वर की समस्या से राशन सामग्री लेने में हो रही दिक्कत से कलेक्टर को अवगत कराया था।

Google source verification

गरियाबंद. गरियाबंद मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पोटिया के 50 से अधिक ग्रामीण विगत दिनों कलेक्टर दफ्तर पहुंचे थे। उन्होंने सर्वर की समस्या से राशन सामग्री लेने में हो रही दिक्कत से कलेक्टर को अवगत कराया था। इस पर कलेक्टर ने जांच में संबंधित अधिकारी को भेजे जाने की बात कही गई थी, लेकिन अब भी सर्वर की समस्या बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पोटिया के शासकीय उचित मूल्य की दुकान आईडी क्रमांक 442011051 में किसी भी प्रकार के सिम का नेटवर्क नहीं होने के कारण वहां के उपभोक्ताओं को राशन सामग्री लेने में भारी कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों को राशन की समस्या लगातार बनी हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि कभी-कभी दस से बीस बार उंगली दबाने के बाद सुबह से शाम हो जाती है। जब से ईपोज के साथ कांटा कनेक्ट किया है तब से परेशानी बहुत बढ़ गई है। समय पर राशन का ना मिलना चिंता का विषय है। विगत दिनों सेल्समैन नरेश चक्रधारी ने बताया था कि जिला मुख्यालय से जांच के लिए कोई अधिकारी आया है।