27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरियाबंद

Watch video : पत्रिका हमराह का जादू , जुंबा, योगा और एंटरटेनमेंट में रमे शहरवासी

- पत्रिका हमराह का जादू , जुंबा, योगा और एंटरटेनमेंट में रमे शहरवासी

Google source verification

दिनेश यदु @ रायपुर. पत्रिका के साप्ताहिक फन एंड एक्टिविटीज इवेंट हमराह में शहरवासियों का जबर्दस्त रुझान देखने को मिल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को खराब मौसम में भी लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। योग गुरुकुलम के योगाचार्य कुंदन व अनिता साहू के
योग आसन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उन्होंने सही तरीके से सांस लेने व सही पोश्चर में योग करने के गुर बताए। स्टे फिट विद मी ग्रुप प्रमुख शुभांगी ने ऊर्जा से भरपूर प्रस्तुति से लोगों मैं नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने जुंबा एवं एरोबिक्स से सभी को कनेक्ट किया।


इनका रहा सहयोग
ओम हॉस्पिटल से विनोद अग्रवाल (विक्की), डॉ. विजय अग्रवाल, डॉ सुरेंद्र यादव, आरती नेमिका, रेणुका बंजारे, अंजलि महार, अजय कुमार, शारदा व ओम प्रकाश सेन। एलआईसी के शरद ताम्रकार, नमन एविएशन के सरनजीत सिंह, योग प्रशिक्षिका आरती, सीमा शर्मा, परमालय ग्रुपकी अंजलि अग्रवाल, कोपलवाणी की पद्मा शर्मा एवं टीम के साथ विशेष बच्चों ने खुलकर भाग लिया। कोरियोग्राफर अन्नू साहू, हैप्पी ग्रुप टीम, सीमा मित्तल रूपेश मिश्रा बीना शुक्ला, सुष्मिता सिंह, सीमा साहू, अलका, लव त्यागी, प्रीति मिश्रा, ईशु, राजेश कश्यप, ओजस्वी, कविता देवांगन,. प्रो राकेश, प्रिंसी, मनीषा, वैशाली, ऑक्सीजोन ग्रुप से दिव्या, दीपक जैन, कृष्णा, अनन्या कराते संघ के राष्ट्रीय कराते खिलाड़ी सेंसई आशीष शर्मा, सूरज यादव, सेमपाई जयेश सपहा, सागर भक्त सिन्हा, योग गुरुकुलम से काजल और मोरध्वज ।