गाजियाबाद। जनपद एनएच-58 पर नाले में गिरकर एक शख्स की मौत हो गई। उसकी उम्र करीब 38 साल बताई जा रही है। वह मेरठ का रहने वाला है। वह स्कूटर पर जुगाड़ कर बनाये गए रिक्शा में माल ढोने का काम करता है। बताया जा रहा है कि वह शख्स मेरठ-गाजियाबाद रोड पर अपने वाहन में लोहे का गेट लेकर मुरादनगर की तरफ से गाजियाबाद ? आ रहा था। मुरादनगर थाना क्षेत्र की बर्धमानपुर चौकी के पास सड़क के पास बने नाले में जा गिरा। उसके ऊपर वाहन में लाया जा रहा लोहे का गेट गिर गया, जिसकी वजह से वह नाले में फंसा रहा। नाले में डूबने से उसकी मौत हो गई।