गाजियाबाद। थाना निवाड़ी क्षेत्र में अचानक उस वक्त सनसनी फैल गई। जब लोगों ने आम के बाग में करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग की लाश पड़ी देखी। मृतक के गले पर धारदार हथियार के निशान थे। शव लहूलुहान हालत में था। जैसे ही लोगों ने इसे देखा तो आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।मृतक की पहचान पतला के ही रहने वाले 60 वर्षीय तेजपाल के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में मृतक की गला रेत कर हत्या की आशंका है। पुलिस इसे दूसरे एंगलों से भी जोड़कर देख रही है।