Video: अंसारी भाइयों का क्रिकेट में रहा है बेहद शौक, पिता अंग्रेजी शासन में भांज चुके बल्ला
अंसारी परिवार के राजनीतिक प्रभाव की तो काफी बात होती है लेकिन क्रिकेट भी इस परिवार का एक छुपा शौक है। इसके बारे में खुद अफजाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि क्रिकेट हम स्कूल और कॉलेज के समय से ही खेलते थे।