गाजीपुर. सदर कोतवाली के छावनी लाइन इलाके के सरैया गांव के पास बाबा टेनी इंटर कॉलेज में छह सौ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होने का मामला सामने आया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लग्जरी गाड़ी समेत अनुमानित कीमत 45 लाख की अवैध शराब जब्त की है। साथ ही मौके से एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के नेतृत्व की गई यह कार्रवाई पुलिस विभाग की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि मुखबीर की सूचना के आधार पर रविवार रात सीओ सिटी और कोतवाल समेत पुलिस फोर्स को भेज कर बाबा टेनी इंटर कॉलेज में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान गोवा और माहाराष्ट्र निर्मित छह सौ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। अवैध शराब की अनुमानित कीमत 45 लाख के आसपास है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिस वक्त पुलिस ने छापा मारा उस वक्त शराब की पेटीयों को जाइलो और सफारी गाड़ी में लादा जा रहा था। मौके से अवैध शराब के साथ दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया वहीं इस मामले में एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है। ये अवैध शराब कैसे लाई गई थी और कहां ले जाने की तैयारी थी इस बात की जांच की जा रही है। साथ ही इस मामले में और कितने लोग शामिल है इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है। विवेचना के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा।
अवैध शराब के साथ गिरफ्तार महेश निवासी नारायणपुर छावनी लाईन को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के द्वारा बाबा टेनी राम इंटर कालेज में अवैध शराब पकड़ाने की खबर शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले बिंदवलिया गांव के इंटर कालेज में लाखों की शराब पकड़ी गई थी। अब छावनी लाईन में 45 लाख की शराब बरामदगी ने शराब तस्करी को लेकर कई सवाव खड़े कर दिए है।