Haryana Road Accident: (Haryana) हरियाणा के (Mahendragarh) महेंद्रगढ़ में एक (Road accident)भीषण हादसा हुआ, जिसमें (6 children dead) 6 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। यहां सुबह एक (school bus)स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 35 से 40 बच्चे सवार थे। (Accident)हादसे के बाद इनमें से 6 बच्चों की हालत गंभीर थी, जिन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया, लेकिन 5 बच्चों की तब तक मौत हो चुकी थी।