हमीरपुर. हमीरपुर जिले में कांग्रेस पार्टी के नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने आए। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने केेंन्द और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस नेता का हमीरपुर जिले के कांग्रेसियों ने यमुना ब्रिज पर फूल मालाओं से स्वागत किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक से पहले पीडब्लूडी विभाग के गेस्ट हाउस में प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता को भटकाया है। जनता को भटकाने के लिए राम मंदिर का वादा किया। किसानों के उपर जो अत्याचार हुए हैं। उस से ध्यान भटकाने के लिए कभी गौरक्षा लेकर आ गए तो कभी गौ हत्या और लव जेहाद लेकर आ गए।