हमीरपुर. जनपद के राठ कोतवाली इलाक़े के उरई स्टैण्ड के पास झाड़ियों में अधेड़ का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। मौक़े पर पहुंची पुलिस नें महेंद्र सोनी के रूप में शिनाख़्त कर शव को पोस्ट मार्टम को भेजा। जरिया थानाक्षेत्र के करयारी गांव निवासी महेन्द्र सोनी काफ़ी समय से राठ नगर में रहकर प्राइवेट बस चला कर परिवार का भरण पोषण करता था। शराब की लती होने की वज़ह से गाड़ी मालिक नें उसको काम से निकाल दिया था। परिवार के भरण पोषण की चिंता के चलते कल देर शाम खाना खा कर घर से रात में बस लेकर जाने की बात कह कर निकला था। सुबह जब ग्रामीणों का खेतों के तरफ़ जाना हुआ तो लोगों नें झाड़ियों में शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक शराब का लती था। मानसिक परेशानी के चलते उसने जहरीला पदार्थ खा कर जान दी है और उसकी जेब से सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। मृतक अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गया है। एक बेटे की शादी भी हो चुकी है।