Video: किसान की सुसाइड से पहले का वीडियो, रो-रोकर कहा-मेरे पास कुछ नहीं बचा
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में 30 सितंबर को किसान की मौत हो गई थी। परिजनों ने इसे नेचुरल मौत मान लिया था। लेकिन एक वीडियो सामने आने के बाद पूरा मामला पलट गया। किसान की मौत के पहले का वीडियो सामने आया है। इसमें किसान ने बिल्डर पर उनके करोड़ों की जमीन का सौदा कर पेमेंट न देने का आरोप लगाया। वीडियो में रिटायर्ड फौजी किसान कह रहा है कि उसने जहर खा लिया है। वह युपी के मुख्यमंत्री से आरोपी के लिखाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।