हाथरस। सासनी कोतवाली इलाके में एनएच – 93 पर चौपाल सागर के पास अलीगढ़ की ओर जाते तारकोल से भरे टैंकर और अलीगढ़ की ओर से आते ईंट से लदे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में ट्रक में आग लग गई और टैंकर चालक जयवीर पुत्र महेश निवासी गांव बसगोई सासनी गंभीर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया है। ट्रक का चालक मौके से भाग गया।
यह भी पढ़ें- हड़ताल पर बैठे लेखपालों के विरूद्ध डीएम का बड़ा एक्शन, उठाया ये कदम
आग की सूचना पर हाथरस व सासनी से मौके पर पहुंची तीन दमकल ने ट्रक की आग को बुझाया लेकिन तब तक उसमें काफी नुकसान हो चुका था। दुर्घटना के बाद मौके पर काफी समय तक कई किलो मीटर का जाम लगा रहा। सीओ फायर अरविन्द कुमार ने बताया कि अलीगढ़ की तरफ जा रहे टैंकर और सामने से आ रहे ईंट से भरे ट्रक में टक्कर हो गई जिससे ट्रक में आग लग गई थी जिसे कंट्रोल कर लिया है। एक्सीडेंट में घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है ।