मथुरा। कोसीकलां क्षेत्र के सरायशाही बाजार में नकली मसाला फैक्ट्री पर खाद्य विभाग और उपजिलाधिकारी छाता के नेतृत्व में छापेमार कार्रवाई की गयी। खाद्य विभाग ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली मसाले बरामद किये और फैक्ट्री को सील कर दिया है। छापेमार कार्रवाई को देख फैक्ट्री मालिक बंशीधर फरार हो गया।
ये है मामला
मथुरा के कोसीकलां इलाके के सरायशाही बाजार में लंबे समय से नकली मसाले बनाने का काम जोरों पर चल रहा था। इन शिकायतों के बाद खाद्य विभाग और उपजिलाधिकारी छाता के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।इसी टीम ने नकली मसाले बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की। छापे के दौरान भारी मात्रा में नकली मसाले बरामद किए गए। फैक्ट्री मालिक बंशीधर मौके से फरार हो गया। खाद्य विभाग की टीम ने मसालों को जांच के लिए भेज दिया है।