2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथरस

पुलिस को मिली 14 नई बाइकें, एसपी ने कही बड़ी बात

यूपी 100 की 14 नई बाइकों से अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।

Google source verification

पुलिस को मिली 14 नई बाइकें , एसपी ने कही बड़ी बात

हाथरस। उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है , इसी के चलते जिले के हाथरस में महकमे को यूपी 100 की 14 नई बाइक मिली है। इन बाइकों को पुलिस अधीक्षक (एसपी) घुले सुशील चंद्रभान ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तैनाती के लिए रवाना किया। पुलिस को मिली इस सुविधा से अपराध नियंत्रण में कमी आने की सम्भावना लगाई जा रही है। यह बाइकों का काफिला जैसे ही शहर में पहुंचा तो लोगों के लिए कोई बीच चर्चा का विषय बन गया। पुलिस के सायरन की आवाज के साथ सभी बाइकें शहर के मुख्य बाजारों में से होकर गुजरी तो लोग पुलिस के इस प्रदर्शन की चर्चाओं में जुट गए।

तीन शिफ्ट में रहेंगे 126 पुलिसकर्मी तैनात

उत्तर प्रदेश में पुलिस को 100 नई बाइकें आम लोगों की सुरक्षा के लिए दी गई है , इसी क्रम में हाथरस पुलिस को भी यूपी 100 की 14 नई बाइक मिली हैं। इन 14 बाइकों पर तीन शिफ्ट में 126 पुलिसकर्मी ड्यूटी करेंगे। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को साफ हिदायत दी है कि वह इन बाइकों का इस्तेमाल आम लोगों की सुरक्षा और सहायता के लिए ही करें , अन्य किसी प्रकार की शिकायत या वसूली आदि की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।