Nancy Tyagi in Cannes 2024: इन दिनों नैन्सी त्यागी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। नैन्सी केवल 23 साल की हैं और खुद की बनी ऑउटफिट से कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में लाइमलाइट में आ चुकी हैं। नैन्सी का लॉन्ग ब्लैक ड्रेस में एक वीडियो भी सामने आया है, जो की कान्स में उनके तीसरे दिन का लुक है। इस बेहतरीन ऑउटफिट की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।