Iron Man का ‘रैम्प वॉक’ इंटरनेट पर वायरल, आपने वीडियो देखा क्या?
Robert John Downey Jr. walk Viral Video: रॉबर्ट जॉन डाउनी जूनियर (Robert John Downey Jr) यानी की Iron Man का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। वीडियो में वह फनी वे में ‘रैम्प वॉक’ करते नजर आ रहे हैं। Iron Man का इस तरह का फनी वीडियो पहले कभी किसी ने नहीं देखा था। यही वजह है, कि मार्वल्स फैंस इस वीडियो को देखकर खूब ठहाके लगा रहे हैं। बता दें रॉबर्ट जॉन डाउनी जूनियर एक फेमस अमेरिकी अभिनेता और निर्माता हैं। उनकी सबसे पॉपुलर मूवी आयरन मैन है। देखें ‘रैंप वॉक’ वाली वीडियो-ये भी पढ़ें: कोरियोग्राफर Anjana Chandran के ‘बेहूदा’ डांस देख भड़के लोग, कहा- ‘डांस है या ब्लू फिल्म’