28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुबली

अल्वास प्रगति 2023 रोजगार मेला 6 अक्टूबर से

आल्वास पोस्ट ग्रेजुएट पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के प्रमुख प्रसाद शेट्टी ने कहा कि ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्र के प्रतिभाशाली नौकरी के इच्छुक लोगों को कंपनियों में नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए आल्वास शिक्षा फाउंडेशन की ओर से 6 और 7 अक्टूबर को मूडुबिदरे के विद्यागिरी कॉलेज परिसर में आल्वास प्रगति 2023 रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।

Google source verification

आल्वास पोस्ट ग्रेजुएट पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के प्रमुख प्रसाद शेट्टी ने कहा
हुब्बल्ली. आल्वास पोस्ट ग्रेजुएट पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के प्रमुख प्रसाद शेट्टी ने कहा कि ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्र के प्रतिभाशाली नौकरी के इच्छुक लोगों को कंपनियों में नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए आल्वास शिक्षा फाउंडेशन की ओर से 6 और 7 अक्टूबर को मूडुबिदरे के विद्यागिरी कॉलेज परिसर में आल्वास प्रगति 2023 रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।

शहर में शनिवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्रसाद ने कहा कि 2007 से आल्वास एजुकेशन फाउंडेशन आल्वास प्रगति वृहद रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है और यह 13वां संस्करण है।

उन्होंने कहा कि 13वें संस्करण में बीएफएसआई, आईटी कंपनियां, विनिर्माण, बिक्री और खुदरा, आतिथ्य, दूरसंचार, स्वास्थ्य, मीडिया, निर्माण, शिक्षा, गैर-सरकारी संस्था क्षेत्रों की कंपनियां और संस्थाएं भाग लेंगे।

प्रसाद ने कहा कि आल्वास प्रगति में अब तक 182 कंपनियां पंजीकृत हो चुकी हैं और अतिरिक्त 18 कंपनियां नौकरी के अवसर प्रदान करने जा रही हैं। 200 से अधिक कंपनियों के भाग लेने की उम्मीद है। आल्वास प्रगति में खाड़ी देशों की बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी हिस्सा लेंगी।

बाहरी जिलों से आने वाले नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए 5 अक्टूबर से नि:शुल्क आवास की व्यवस्था की गई है।

संवाददाता सम्मेलन में आल्वास प्रगति संयोजक डॉ. गुरशांत वग्गर, दिनेश शेट्टी, हुब्बल्ली-धारवाड़ बंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुग्गी सुधाकर शेट्टी आदि उपस्थित थे।