इंदौर. देशभर में विजयादशमी के पर्व पर मंगलवार को रावण दहन किया गया, लेकिन इंदौर के परदेशीपुरा स्थित लंकेश्वर महादेव मंदिर में रावण की पूजा-अर्चना की गई। महेश गौहर ने बताया कि परंपरानुसार दशहरा पर रावण का सूरज गौहर व गणेश राव ने अभिषेक किया। पं. नीरज शर्मा द्वारा यज्ञ हवन कराया गया। इसके बाद कन्या पूजा कर खीर के प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान श्याम अजय पाल, संतोष बाई गौहर, सीमा नरवले, तन्नु गौहर, अन्नु रंजीत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।