इंदौर. किसानों और मजदूरों के हक की पैरवी करने किसान मजदूर बचाओ यात्रा लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा (कक्काजी) शुक्रवार को इंदौर पहुंचे। पत्रकारों से चर्चा में कक्काजी ने कहा कि किसान हैं तो फसल है और फसल है तो ही नसल बच सकेगी। किसानों के लिए बड़े वादे-दावे करने वाली सरकारों ने किसानों का 4 लाख हजार करोड़ का कर्ज माफ नहीं किया, जबकि 22 पूंजीपतियों का 18 लाख हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया। कृषि क्षेत्र से 110 करोड़ लोग जुड़े हैं, मतलब 110 करोड़ को कृषि से रोजगार मिल रहा है। फसल बीमा योजना में भी किसानों से 90 हजार करोड़ रुपए प्रीमियम वसूल किया, जबकि फसल खराब होने पर किसानों को केवल 19 हजार करोड़ का भुगतान हुआ है। फसल बीमा योजना केवल कंपनियों के हित में है, किसानों के नहीं।