Kailash Vijayvargiya: दूषित पानी से 11 मौतों वाले वार्ड में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बाइक पर नजर आए। बाइक पर पीछे बैठे हैं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय। मोटरसाइकिल चला रहा शख्स वही पार्षद कमल वाघेला है, जिनके वार्ड में दूषित पानी से 11 लोगों की मौत हो गई थी .जब महिलाओं ने मंत्री को घेरा तो वह सकते में आ गए .वह आगे बढ़ गया। वह महिलाओं से सच्चाई सुनना भी सहन नहीं कर सका।