Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी केस में मेघालय पुलिस लगातार अहम जानकारियां और सबूत जुटाने में लगी है। अब तक इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। शनिवार देर रात 21 जून को प्रॉपर्टी एजेंट शिलॉम जेम्स को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद रविवार 22 जून को अशोकनगर के शाडोरा थाना क्षेत्र के मदागन गांव से बल्ला उर्फ बलवीर को गिरफ्तार किया है। बलवीर उसी बिल्डिंग का गार्ड है जिसके फ्लैट में सोनम रघुवंशी ने 14 दिन गुजारे। बलवीर पर सबूत मिटाने के आरोप हैं। बता दें कि आज ग्वालियर में प्रॉपर्टी एजेंट लोकेंद्र तोमर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल उसे मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है।
लोकेंद्र तोमर बोला- मैं छूटकर आऊंगा, मुझ पर कोई आरोप नहीं
बता दें कि लोकेन्द्र तोमर को पुलिस ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचीं यहां उसका मेडिकल चेकअप किया गया। इसके बाद लोकेन्द्र को कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट में शिलांग पुलिस रिमांड की मांग करेगी। बता दें कि इस दौरान लोकेंद्र तोमर बार-बार यही कहता रहा कि मुझ पर कोई आरोप नहीं है, मैं छूटकर वापस आऊंगा।