Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। जिस हनीमून को नवविवाहित जोड़े के लिए जीवन की सबसे खूबसूरत शुरुआत माना जाता था, वह खून से सना एक दर्दनाक अंत बन गया। इस मामले में सामने आए चौंकाने वाले खुलासे ने हत्याकांड को और रहस्यमय बना दिया। मेघालय पुलिस ने सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार किया। पति की हत्या के आरोप में सोनम पर कई सवाल उठ रहे हैं। मीडिया ने सोनम से उसका पक्ष जानना चाहा, लेकिन वह चुप रही। पुलिस ने सोनम का मेडिकल कराया और फिर ट्रांसिट रिमांड के लिए ले गई।