Promotion in Reservation: मध्यप्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण के मामले में गुरूवार को सुनवाई हुई। मामले में हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पेश डेटा को नकारा है और विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने जनसंख्या व कर्मचारियों की संख्या के आधार पर फिर से चार्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने कोर्ट से समय मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 8 सितंबर तय की गई है। अगली पेशी में सीनियर वकील वैद्यनाथन सरकार की पैरवी करेंगे।