Sawan 2025: सावन के तीसरे सोमवार पर शहर के भूतेश्वर महादेव मंदिर से महादेव की पालकी यात्रा निकली। इस यात्रा में नागपुर के अधोर नृतक दल की खास प्रस्तुति ने शहर के लोगों को अभिभूत कर दिया। यात्रा जहां से निकली लोग दल की प्रस्तुति देखते रह गए। दल ने महादेव के तांडव के साथ ही शिव-पार्वती विवाह के प्रसंग की प्रस्तुति दी।
शहर की सड़कों पर सोमवार को शिव भक्ति का खास नजारा दिखाई दिया। भूतेश्वर महादेव मंदिर की ओर से हर साल पालकी यात्रा निकाली जाती है। यह पांचवां साल रहा। यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापत मंदिर पहुंची। प्रवीर वार्ड स्थित मंदिर में इस मौके पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए। जिसमें बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल हुए।