31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगदलपुर

Raja Kamalchand Bhajdev: 107 साल बाद राजमहल से निकली शाही बारात, हाथी पर सवार दिखे राजा कमलचंद भंजदेव, देखें VIDEO

Raja Kamalchand Bhajdev: बस्तर रियासत के राजा कमलचंद भजदेव की शादी नौगाद रिसायत की राजकुमारी के साथ हो रही है। बुधवार को राजा कमलचंद की बारात निकली। इस शाही बारात को देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा।

Google source verification

Raja Kamalchand Bhajdev: बस्तर राज परिवार में शाही शादी हो रही है। कमल चंद्र भंजदेव का आज मध्यप्रदेश के किला नागौद में विवाह होगा। इससे पहले बुधवार शाम शहर में हाथी-घोड़ों के साथ शाही सवारी निकली। बस्तर के पारंपरिक लोक नृतक दल भी इसमें शामिल थे। इस शाही यात्रा को देखने के लिए शहरवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा। यात्रा राजमहल से शुरू होकर संजय मार्केट, चांदनी चौक, मेन रोड होते हुए वापस राजमहल पहुंची। इस यात्रा में देशभर के राजघरानों के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान आतिशबाजी और पुष्पवर्षा होती रही।

मालूम हो कि राजमहल में 107 साल के बाद शादी हो रही है। इस शादी में शामिल होने के लिए दंतेवाड़ा से माई जी का छत्र भी पहुंचा हुआ है। शादी के लिए आज बाराती स्थानीय एयरपोर्ट से चार्टड प्लेन के जरिए मध्यप्रदेश रवाना होंगे। 22 तारीख को राजबाड़ा में शादी का रिसेप्शन रखा गया है। इसमें देशभर के मेहमान शामिल होंगे। बस्तर के अलग-अलग वर्ग के लोगों को भी इसका निमंत्रण दिया गया है।