Video: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहा मेडिकल कॉलेज डिमरापाल कैंपस में खड़ी 108 एंबुलेंस में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जब आग लगी तब आसमान से लगातार बारिश हो रही थी, लेकिन इसके बावजूद एंबुलेंस धू-धू कर जलती रही। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम ने आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।