19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

13 साल की छात्रा ने फंदा लगा किया सुसाइड, मरने की बताई ये वजह..अब पुलिस कर रहीं जांच..

राजधानी जयपुर में 13 वर्षीय एक मासूम किशोरी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Google source verification

जयपुर। राजधानी जयपुर में 13 वर्षीय एक मासूम किशोरी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना भट्टा बस्ती थाना इलाके के जेपी कॉलोनी की है। जिस वक्त मासूम ने फांसी का फंदा लगाया उस वक्त माता-पिता अजमेर के पुष्कर में स्नान के लिए गए हुए थे। घर पर सिर्फ दादा-दादी और उसकी बड़ी बहन मौजूद थी। वो भी घर के बाहर गई हुई थी। बाहर से कमरे का दरवाज़ा खुला हुआ था। घटना का पता पड़ोसियों को लगा तो उन्होंने परिजनों को जानकारी दी। घटना के बाद दादा-दादी समेत तमाम परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने फंदे से झूल रही बच्ची को उतारकर कांवटिया अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतिका का नाम निधि है। निधि दसवीं क्लास में पढ़ती थी।

 

यह भी पढ़े — बेरोजगारों के लिए Good News: राजस्थान में हजारों युवाओं को मिलने जा रहीं नौकरियां, जयपुर में कल से होगा चयन, ये है प्रक्रिया..

 

पुलिस ने मौके से एक किताब बरामद की है। जिसमें सुसाइड करने से पहले मासूम निधि ने सुसाइड लेटर लिखा। सुसाइड लेटर में निधि ने पढ़ाई के डिप्रेशन के चलते आत्महत्या करना लिखा है। साथ ही पढ़ाई के दौरान कम नंबर आने और बार-बार भूल जाने की समस्या को लिखा है। सुसाइड लेटर में निधि ने माता-पिता की ओर से बार-बार पढ़ाई पर दबाव बनाने स्कूल प्रशासन की ओर से एग्जाम में कम नंबर आने और पढ़ाई के दौरान याद कर फिर से भूल जाने का पूरा ब्यौरा इस किताब में लिखा है। हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने जयपुर सिटी एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया। एफएसएल की टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए। भट्टा बस्ती थाना पुलिस इस पूरे प्रकरण को लेकर के परिजनों से पूछताछ कर रही है। वहीं इस पूरे प्रकरण में स्कूल प्रशासन की भूमिका की भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।