जयपुर : विद्याधर नगर स्थित किशनबाग सैंडड्यूंस पार्क में मंगलवार दोपहर आग लग गई। जगह- जगह सूखी झाड़ियां और घास होने की वजह से आग तेजी से फैलती गई और उसने आस-पास डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र को अपनी जद में ले लिया। आग की तेज लपटें दूर- दूर तक दिखाई दे रही थीं।
सूचना पर भट्टा बस्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र मीना ने बताया कि 15 दमकलें साढ़े चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकीं।
11 करोड़ रुपए की लागत से बने किशनबाग पार्क को दिसंबर 2021 में पर्यटकों के लिए खोला गया था। आग लगने से करीब 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पार्क में रोजाना 500 से ज्यादा देशी- विदेशी पर्यटक आते हैं। मंगलवार को पार्क बंद रहता है। गौरतलब है कि करीब 10 महीने पहले भी पार्क में किसी पर्यटक की लापरवाही से आग लग गई थी।
रास्ता खराब होने से दमकलों को आई परेशानी: आग लगने की सूचना पर दमकलें मौके पर पहुंचीं, लेकिन रास्ता खराब होने की वजह से उन्हें बाग तक पहुंचने में काफी देर लगी। इसके चलते शाम 7 बजे के करीब आग पर काबू पाया जा सका।
किशनबाग में आग मंगलवार दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर लगी। हवा तेज होने की वजह से आग फैलती चली गई। इस दौरान कई पाथ-वे जल गए। किशनबाग 65 हेक्टेयर में बना हुआ है, जिसमें से आग 35 हेक्टेयर तक में फैल गई। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।