1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

पंचायत समिति जोबनेर में एसीबी की कार्रवाई, दो बीडीओ को रिश्वत लेते पकड़ा

भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर में पंचायत समिति जोबनेर के अतिरिक्त ब्लॉक विकास अधिकारी और सहायक ब्लॉक विकास अधिकारी को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं। एसीबी अब उनके आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Feb 27, 2023

भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर में पंचायत समिति जोबनेर के अतिरिक्त ब्लॉक विकास अधिकारी और सहायक ब्लॉक विकास अधिकारी को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं। एसीबी अब उनके आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर तृतीय इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि उसके खिलाफ फर्जी पट्टे जारी करने की शिकायत की जांच कमरेटी द्वारा पक्ष में रिपोर्ट भिजवाने के एवज में पवन कुमार सैनी अतिरिक्त ब्लॉक विकास अधिकारी और गोकुलचंद वर्मा सहायक ब्लॉक विकास अधिकारी पंचायत समिति जोबनेर, जिला जयपुर द्वारा पचास हजार रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान किया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ेः अजमेर रोड पर गाड़ी को ओवरटेक कर दो जनों को गोली मारने वाले बदमाशों को दबोचा

 

शिकायत का सत्यापन कर की कार्रवाई
इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी जयपुर नगर तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर पुलिस निरीक्षक अनिता मीणा जयपुर शहर चतुर्थ की ओर से टीम के ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पवन कुमार सैनी अशोक विहार, न्यू सांगानेर रोड, मान्यावास मानसरोवर जयपुर हाल अतिरिक्त ब्लॉक विकास अधिकारी एवं गोकुलचंद वर्मा निरंकारी कॉलोनी गोकुलपुरा कालवाड रोड जयपुर हाल सहायक ब्लॉक विकास अधिकारी पंचायत समिति जोबनेर जयपुर को परिवादी से 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी अब उनके आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही हैं।