20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ आगाज, एसएमएस स्टेडियम में 10 दिसंबर तक होगी प्रतियोगिता

एसएमएस स्टेडियम में कल से राजस्थान सब जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज होने जा रहा है।

Google source verification

जयपुर। एसएमएस स्टेडियम में कल से राजस्थान सब जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज होने जा रहा है। जिला संघ के सचिव मनोज दासोत ने प्रेस वार्ता में बताया डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन, जयपुर की ओर से आयोजित करवाई जा रही इस चैंपियनशिप में करीब 1000 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इसको लेकर आज जय क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजकों ने बताया कि 4 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी प्रतियोगिता के आधार पर उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में भी खिलाडियों का चयन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के स्टार बैडमिंटन प्लेयर संस्कार सारस्वत और सुहासी वर्मा भी खेलते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि राजस्थान खेल परिषद के द्वारा तैयार किए गए 11 नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट्स में पहली बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। इस दौरान राजस्थान बैडमिंटन संघ के हेड कोच अतुल गुप्ता तथा जयपुर जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष अलका बत्रा व रितु लोहिया तथा भार्गव जगदीश खत्री सहित अन्य उपस्थित रहें।