जयपुर। राजधानी जयपुर में मंगलवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के जोनल कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदेशभर के बैंक अधिकारियों ने काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बैंक अधिकारियों ने नारेबाजी भी की। अचंल सचिव यशवंत भारद्वाज ने बताया कि पिछले दिनों झुंझुनूं के क्षेत्रिय प्रबंधक अनिल बड़ताज्या ने बैंक अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया। वहीं, कई अन्य अधिकारियों के साथ भी अभद्रता की शिकायतें आई है। जिसके चलते प्रदेशभर के बैंक अधिकारियों ने झुंझुनूं के क्षेत्रिय प्रबंधक अनिल बड़ताज्या को पद से हटाने का निर्णय लिया है। अब सभी बैंक अधिकारियों की ओर से बड़ताज्या को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। अब जब तक हमारी यह मांग नहीं मानी जाती है तब तक बैंक अधिकारियों का विरोध जारी रहेगा। विरोध के तहत आगे बैंक अधिकारी अब सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक ही बैंक में रूकेंगे। इसके बाद बैंक से निकल जाएंगे। बैंक अधिकारी समय से अधिक कार्य नहीं करेंगे। और अभद्र व्यवहार बर्दास्त नहीं करेंंगे।