BJP में बड़ी गफलत, कम्प्यूटर ऑपरेटर ने जारी की कार्यकारिणी लिस्ट ! | Rajasthan News
राजस्थान भाजपा की जयपुर शहर इकाई में तो गज़ब ही हो गया.. जिस कार्यकारिणी जैसी महत्वपूर्ण लिस्ट को अध्यक्ष के आदेश पर जारी करना था, उसे भाजपा दफ्तर में बैठे कम्प्यूटर ऑपरेटर ने ही जारी कर दिया.. नौबत यहां तक आ गई कि गलती से जारी हुई लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई और पार्टी के नेता उसे सच मानकर एक-दूसरे को बधाई तक देने लग गए.. बाद में जब अध्यक्ष ने इस लिस्ट को गलत होने का मैसेज दौड़ाया, तब पार्टी के अंदरखाने एक अलग ही तरह की खलबली मच गई...
राजस्थान भाजपा की जयपुर शहर इकाई में तो गज़ब ही हो गया.. जिस कार्यकारिणी जैसी महत्वपूर्ण लिस्ट को अध्यक्ष के आदेश पर जारी करना था, उसे भाजपा दफ्तर में बैठे कम्प्यूटर ऑपरेटर ने ही जारी कर दिया..