जयपुर। प्रदेश के चार प्रमुख जिलों की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। हालांकि आवक हो रहे पानी की रफ्तार धीमी है लेकिन बीते सात दिन में हुई आवक ने जयपुर,अजमेर,टोंक और दौसा जिलों को 70 दिन तक जलापूर्ति जितने पानी का इंतजाम जरूर कर दिया है। हालांकि अभी मानसून प्रदेश में सक्रिय है और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने अगस्त माह में बांध में पानी की बंपर आवक होने की उम्मीद जताई है।
गौरतलब है कि बीते सप्ताहभर से पहले तक बांध में गिरते जलस्तर के कारण चारों शहरों में बांध से हो रही जलापूर्ति को लेकर संकट खड़ा होने लगा था। लेकिन बीते शुक्रवार के बाद से मानसून की सक्रियता बढ़ते ही बांध में पानी की आवक शुरू हो गई। बीते एक सप्ताह में बांध के जलस्तर में 2.12 मीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। आज सुबह बांध का जलस्तर 306.97 आरएल मीटर रेकॉर्ड हुआ है। गौरतलब है कि जयपुर,अजमेर और टोंक जिलों को बांध से रोजाना जलापूर्ति होने पर बांध के जलस्तर में करीब तीन सेंटीमीटर तक कमी होती है। आज सुबह तक बांध के जलस्तर में 2.12 मीटर बढ़ोतरी के हिसाब से तीनों जिलों में अगले 70 दिन तक जलापूर्ति लायक पानी उपलब्ध हो गया है।
हालांकि बीते चौबीस घंटे में बांध के कैचमेंट एरिया और आस पास के इलाकों में बारिश का दौर थमा रहा है लेकिन भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों में हो रही बारिश से त्रिवेणी से होकर बांध तक पानी की आवक लगातार बनी हुई है। आज सुबह त्रिवेणी म में पानी का बहाव 1.40 मीटर उंचाई तक दर्ज हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ़, राजसमंद जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में जल संसाधन विभाग ने अगले 48 घंटे में बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज होने की उम्मीद जताई है।
बीसलपुर बांध फैक्ट फाइल
बांध का निर्माण— 1996 में
कुल भराव क्षमता— 315.50 आरएल मीटर
कुल भराव में बांध में 38.70 टीएमसी पानी का होता है भराव
पहली बार छलका बांध— 2004 में
पहली बार सूखा — वर्ष 2010 में
बांध बनने के बाद अब तक 2004,2006, 2014 और 2016 में छलका बांध
पूर्ण भराव में जमीन स्तर से 20 मीटर उंचाई तक भरता है बांध में पानी